पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। बिहार चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज थम जाएगा, इससे पहले बिहार में दोनों ही गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की सभा होनी है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। देखिए सबने क्या क्या कहा :
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जंगलराज वालों को ऐसा पराजय देना है की बिहार का बुरा सोच भी न सकें. आपका वोट विकसित बिहार के लिए होना चाहिए।पीएम मोदी ने कहा, कोसी की बाढ़ से खेल बर्बाद हो जाते थे, लेकिन कांग्रेस हो या राजद, इनलोगों ने केवल वादे किए।आपका दुख दर्द नहीं समझ पाए. दूसरी ओर एनडीए सरकार ने कोसी की बाढ़ से बचाने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए
दरभंगा के जाले में रैली को सबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार ने 15 साल लालू व राबडी के जगंल राज को देखा। इसको फिर से वापस लाना चाहते हैं।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जंगल राज और गुंडागर्दी RJD और कांग्रेस की पहचान है, जो उनकी फैमिली आइडेंटिटी का हिस्सा है। जिन लोगों ने बिहार को लूटा है, वे ‘खानदानी’ लुटेरे हैं और अब वे एक ‘खानदानी माफिया’ को अपना चेला बनाकर बिहार में ‘जंगल राज’ वापस लाना चाहते हैं।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसा कि यह साफ हो रहा है कि ‘महागठबंधन’ बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है, वे अपनी इमेज सुधारने के लिए हर दिन नई योजनाएं घोषित कर रहे हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि बड़ी हार पक्की है, तो उन्होंने बेचैन होकर कोशिशें शुरू कर दीं।
बीजेपी नेता पवन सिंह पर टिप्पणी को लेकर RJD नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, “वह मेरे बड़े भाई हैं। मेरे बारे में उन्होंने हाल ही में कहा, ‘मैं एक पानी पर नहीं रहता’।
वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश कुमार की सरकार ही नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल है। भाजपा ने नीतीश कुमार को पूरा कंट्रोल कर रखा है, दबा के पकड़ रखा है।
महुआ से चुनाव लड़ रहे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका छोटा भाई तेजस्वी “अभी बच्चा है” और चुनाव के बाद ही उसे झुनझुना पकड़ाने का समय आएगा।
चेरिया बरियारपुर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी वही करता है, जो कहता है। मुझे 20 महीने चाहिए, जो काम वे 20 साल में नहीं कर पाए, वह मैं 20 महीने में कर दूंगा।
सभी पार्टियां अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने में जुटी दिखाई दे रही है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine