पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
हॉलीवुड के मशहूर अमेरिकी रैपर पिटबुल भारत में कॉन्सर्ट परफॉर्म करने के लिए आने की खबर सामने आ रही हैं। वे जल्द ही अपने इंडिया टूर के लिए भारत आने वाले हैं। इस खबर को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते है कब और कहां आ रहे है मिस्टर वर्ल्डवाइड ।
जाने माने अंतरराष्ट्रीय रैपर और सिंगर पिटबुल दिसंबर महीने में एक बार फिर भारतीय दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करने आ रहे हैं। भारतीय फैंस इस न्यूज से बेहद खुश हो गए हैं जानकारी के अनुसार ‘मिस्टर वर्ल्डवाइड’ के नाम से मशहूर पिटबुल अपने नए टूर ‘आई एम बैक’ के तहत भारत के दो बड़े शहरों- गुरुग्राम और हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे। शो के लिए फैंस अपनी टिकट्स बुक करने में जुट चुके है।
पिटबुल के नाम से मशहूर अमेरिकी रैपर-गायक अरमांडो क्रिश्चियन पेरेज़ दिसंबर के पहले हफ़्ते में एक लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। साल 2025 से पहले भी पिटबुल इंडिया में परफॉर्म कर चुके हैं. इसके पहले 2011, 2017 और 2019 में भी पिटबुल के इंडिया में शोज देखने को मिले थे। पिटबुल के ‘नो लो ट्राटेस’, ‘टिंबर’ और ‘होटल रूम सर्विस’ गाने बेहद हिट हैं।
इस म्यूजिकल टूर की शुरुआत 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड से होगी, जिसके बाद 8 दिसंबर को पिटबुल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे। इस खबर की जानकारी बुक माय शो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जिसमें लिखा गया- ‘भारत तैयार हो जाइए, मिस्टर वर्ल्डवाइड फिर लौट रहे हैं।’ पिटबुल का ये कॉन्सर्ट लाइव होने वाला है, जिसकी जानकारी मिलते ही पिटबुल के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
पिटबुल ने अपने एक बयान में कहा, “मैं भारत में अपना लाइव शो लाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। मैं अपने सभी पसंदीदा गानों पर परफॉर्म करूँगा… मैं भारत आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।” उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत में प्रशंसकों को मेरा एल्बम पसंद आ रहा है और उम्मीद है कि मेरा अगला एल्बम भारत से प्रेरित होगा।”
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine