पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
आज से लगभग पांच साल बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला फिर चर्चा में आया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले सेंटल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने क्लोजर रिपोर्ट जारी करते हुए रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दिया है।
CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर अभिनेता के परिवार के वकील ने सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार के वकील ने रिपोर्ट में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की कमी की आलोचना की है।दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए। वकील का कहना है कि अहम दस्तावेज अभी भी रोके गए। सुशांत सिंह के परिवार के वकील वरुण सिंह ने आरोप लगाया है कि एजेंसी ने एक अधूरी और अनिर्णायक रिपोर्ट दायर की है। अहम दस्तावेजों को रोक रखा है, जिससे एजेंसी के निष्कर्षों को किसी भी तरह की कानूनी चुनौती देने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
आपको बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। सीबीआई अपनी जांच के बाद इस फैसले पर पहुंचा की सुशांत को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का कोई सबूत नहीं मिला और न कोई ऐसा सबूत मिला जिसमें रिया ने उनके पैसों या सामान का दुरुपयोग किया। एक्टर की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई, जिसके कारण एक लंबी और गहन जांच शुरू हुई। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, क्लोजर रिपोर्ट से ये भी पता चला कि राजपूत ने रिया को ‘फैमिली’ कहा था। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत का सामान ले जाने के आरोपों पर, सीबीआई ने कहा कि वह सिर्फ अपना एप्पल लैपटॉप और रिस्टवॉच ले गई थीं, जो दोनों ही एक्टर ने गिफ्ट में दिए थे।
अब, सुशांत की फैमिली क्लोजर रिपोर्ट को गलत बताकर इसका विरोध कर रही है। सुशांत की फैमिली ने इस क्लोजर रिपोर्ट को रिजेक्ट करते हुए याचिका दायर करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि पटना की अदालत इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को करेगी।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine