Monday , November 10 2025

LG Electronics India के शेयरों ने लिस्टिंग पर दमदार रिटर्न

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। LG Electronics India के शेयरों ने लिस्टिंग पर दमदार रिटर्न दिया। यह आईपीओ 50 फीसदी ज्‍यादा प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया पर LG Electronics India के MD हॉन्ग जु जियोन (Hong Ju Jeon) की स्‍पीच वायरल हो रही है। इनका पूरा स्‍पीच हिंदी में रहा। NSE लिस्टिंग सेरेमनी पर हॉन्ग जु जियोन ने हिंदी में स्‍पीच देते हुए सभी निवेशकों का दिल जीत लिया। 

हॉन्ग जू जियोन को जनवरी 2023 में कंपनी का एमडी बनाया गया था और लिस्टिंग सेरेमनी पर जब उन्होंने अंग्रेजी या कोरियन की बजाय हिंदी चुना तो इसने निवेशक गदगद हो गए। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इंडियन लीडर्स को इनसे कुछ सीख लेने की सलाह तक दे डाली। हॉन्ग जू जियोन ने नमस्‍ते से अपनी स्‍पीच की शुरुआत की । उन्‍होंने पूरी स्पीच हिंदी में कहा और अंत में मैं भारत सरकार, सेबी, एनएसई, हमारे पार्टनर्स, एलजी परिवार और ग्राहकों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं. धन्यवाद, नमस्‍ते.’

दिवाली से पहले ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ ने निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी है। मार्केट बंद होने के बाद एलजी के शेयर 48.24 फीसदी प्रीमियम के साथ 1689 रुपये पर बंद हुए। LG Electronic India की भारतीय स्‍टॉक मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई। ₹1140 के प्राइस बैंड पर आए इस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 50 प्रीमियम पर हुई। इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन मालामाल कर दिया, जो निवेशकों के बीच चर्चा खूब चर्चा का विषय बना रहा ।संस्थागत निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine