Monday , November 10 2025

पत्नी निशा का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला

फिरोजाबाद के मटसेना क्षेत्र के गांव दबरई में पारिवारिक विवाद में शनिवार सुबह 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, और 22 वर्षीय पत्नी का शव भी संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। इस दंपती की ढाई माह की मासूम बच्ची भी है,जो कि बचपन में अनाथ हो गई है। 

पुलिस को ग्रामीण व परिजन से मिली जानकारी के अनुसार गांव दबरई निवासी मजदूर प्रमोद कुमार ने शनिवार सुबह घर से निकल गया और नौ बजे करीब ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रमोद की आत्महत्या की खबर मिलने पर जब ग्रामीण उसके घर पहुंचे तो वहां उसकी पत्नी निशा का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला। परिजन व ग्रामीण निशा को तत्काल अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। माना जा रहा पारिवारिक कलह से परेशान होकर शनिवार सुबह घर से निकल गया था।

निशा ने एक दिन पहले ही पति प्रमोद की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा था। हंसी खुशी से पूजा की थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ, कि अगली ही सुबह उसके और पति के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने मौत को गले लगा लिया। दोनों ही परिवार में दुख और निराशा का माहौल है । निशा के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने से निशा के मायके पक्ष और गांव वालों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine