पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। धौलाना के कपूरपुर थाना इलाके में सपनावत मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इसमें पत्नी की बुरी तरह कुचलने से महिला की मौत हो गई । जबकि पति को गंभीर हालत रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। खबर के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के दौरान महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। महिला का दिल सड़क पर बाहर निकलकर गिर गया। पति के सामने पत्नी का दिल धड़कता रहा।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना निवासी हरिओम तोमर बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी आराधना (40) के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। वहीं सपनावत मंदिर के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
आराधना की मौत की खबर जैसे ही भटियाना गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। मृतका के घर पर कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। मृतका के छोटे बच्चे बार-बार अपनी मां को पुकारते रहे, जिससे हर किसी का दिल पसीज उठा।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine