Sunday , November 16 2025

रामानंद सागर के ‘रामायण’ में अभिनेता लक्ष्मण के बेटे ने रचाई शादी

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

बिग बॉस 4′ में अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने वाली टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान ने अभिनेता कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज कर रचाई शादी। इस जोड़े ने अपना विवाह रचाने के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी,दोनों सुर्खियों में आ गए हैं। कोर्ट मैरिज के बाद इस कपल ने 5 दिसंबर को भव्य शादी समारोह मनाने की भी घोषणा की है।

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा खान ने 6 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक से कोर्ट मैरिज कर ली है। आपको बता दें कि कृष पाठक अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं। जो कि रामानंद सागर के ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता रहे हैं । कृष पाठक ने भी अभिनय में कदम रखा और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ‘पीओडब्ल्यू- बंदी युद्ध के’ और ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया।

सारा और कृष ने म्यूजिक सिंगल ‘डर डर जाऊं’ में साथ काम किया। इसमें काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ने की अफवाहें उड़ीं। सारा और कृष की मुलाकात एक साल पहले एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और जल्द ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। और दोनों ने एक साथ रहने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि सारा ने अपनी पहली ही डेट पर कृष को यह साफ कर दिया था कि वह किसी अनौपचारिक रिश्ते में नहीं रहना चाहती, बल्कि घर बसाना चाहती हैं।

जानकारी के अनुसार सारा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी अभिनेता अली मर्चेंट से हुई थी, जिसका प्रसारण बिग बॉस 4 में किया गया था। हालाँकि, एक साल बाद 2011 में दोनों अलग हो गए। सपना बाबुल का…बिदाई, प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी और ससुराल सिमर का में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सारा खान को तो आप जानते ही होंगे।

सारा खान और कृष पाठक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पुष्टि की। उन्होंने पोस्ट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सारा खान ने लिखा ‘दो दिल, दो संस्कृतियां, हमेशा के लिए एक… ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक, इस दिसंबर में वादा करने का इंतजार।’

जानकारी के अनुसार , कृष पाठक अभी 32 साल के हैं। वहीं सारा खान इस साल 36 साल की हो गईं। इस तरह से सारा और कृष की उम्र में चार साल का बड़ी है। कृष पाठक के इंस्टाग्राम पर 107 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने शांत आकर्षण और अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। कृष ने माना कि वह शादी के बारे में पहले कभी नहीं सोचते थे, क्योंकि वे एक सिंगल मदर के बेटे हैं और शादी का ख्याल उनके लिए नया था। लेकिन सारा से मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine