Sunday , November 16 2025

रायबरेली में युवक की हत्या को कांग्रेस ने बताया समाज पर कलंक

पूनम शुक्ला: मुख्य प्रबंध संपादक :

यूपी के रायबरेली में चोर बताकर युवक हरिओम की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सियासत जोर पकड़ती जा रही है। एक अक्टूबर की रात ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में ग्रामीणों द्वारा एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। रायबरेली में युवक की हत्या को कांग्रेस ने समाज पर कलंक बताया।

इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई हैं। इस मामले में कांग्रेस लगातार यूपी सरकार पर हमलावर है। भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह भीड़तंत्र का भयावह चेहरा है। देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया। 

मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके सरकार को घेरा। इसमें  युवक की हत्या की निंदा की गई। इसे संविधान के प्रति अपराध बताया। हालांकि युवक की पिटाई चोर समझकर ही की गई थी,अब ये बात पुलिस अधिकारी भी कह रहे हैं। 

बता दें कि हरिओम ऊंचाहार के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। उसकी पत्नी पिंकी व बेटी अनन्या यहीं रहते हैं। हाल ही में सांसद राहुल गांधी ने फोन पर मृतक के युवक के पिता से बात करके ढांढस बंधाया था। एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलाने की बात कही थी। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हत्या की निंदा करते हुए सरकार से सवाल किए हैं।

2014 के बाद से मॉब लिंचिंग, बुलडोजर अन्याय और भीड़तंत्र जैसी प्रवृत्तियां भयावह बन चुकी हैं। हरिओम की घटना हमारी नैतिकता पर गहरा प्रश्न है। डॉ. आंबेडकर और महात्मा गांधी के भारत में ऐसे अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अन्याय के विरुद्ध वह एकजुट हों। अपने अधिकारों और पूर्ण सुरक्षा के लिए साथ आएं। उन्होंने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या समाज पर कलंक है। हाथरस, उन्नाव और रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में अल्पसंख्यकों और गरीबों पर अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

इस मामले में अब तक पांच आरोपितों ग्राम डांडेपुर जमुनापुर निवासी वैभव सिंह, विपिन मौर्य उर्फ अनुज मौर्य, विजय कुमार, सहदेव व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine