पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को आजम खां से मिलने रामपुर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग तीन साल बाद दोनों की मुलाकात हो रही है। आजम के जेल से छूटने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।
अखिलेश यादव का काफिला जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा।यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई। सपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा। कार्यकर्ताओं की भीड़ नारे लगाती रही। हेलीपैड पर आजम खान ने अखिलेश यादव को रिसीव किया। फिर दोनों एक कार में बैठकर घर पहुंचे। घर के अंदर सिर्फ आजम खान और अखिलेश ही गए। गाड़ी से उतरने के बाद अखिलेश आजम का हाथ पकड़कर अंदर गए।
जिले के सपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता पहले से ही यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद थे। जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खां के घर के आसपास कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। खुफिया विभाग ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। आजम खान बीते महीने ही सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। आजम खान करीब 23 महीने तक जेल में रहे।
दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चल रहे गिले-शिकवे दूर करने और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
प्रशासन ने अखिलेश यादव की सुरक्षा के लिए तीन मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारी तैनात किए हैं। रसद आजम खां के मोहल्ले की ओर जाने वाले कई रास्तों और दुकानों को बंद करा दिया गया है। मुलाकात के लिए निर्धारित एक घंटे के बजाय दो घंटे आजम खां से अकेले बैठकर वार्ता की।
पुलिस ने मीडिया कर्मियों को आजम के घर के बाहर ही रोक दिया। मुलाकात के लिए निर्धारित एक घंटे के बजाय दो घंटे आजम खां से अकेले बैठकर वार्ता करने के बाद मीडिया के सामने आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि समय न मिलने के कारण हम आज़म से जेल में मिलने नहीं जा सके। उन्होंने कहा लगातार हम लोग मिलते रहेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शायद आजम व उनके परिवार पर झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकार्ड बनाना चाहती है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine