Sunday , November 16 2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर चर्चा मे

पूनम शुक्ला: मुख्य प्रबंध संपादक :

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रही तनातनी बढ़ती जा रही है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सार्वजनिक रूप से चर्चा मे आ गया । रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट में पवन के फ्लैट पर रविवार को ज्योति सिंह बिहार से लखनऊ पहुंचीं। पवन सिंह ने उन्हें फ्लैट में घुसने से रोकने के लिए पुलिस बुला ली है। उन्होंने बताया कि वह बिना मिले हुए नहीं जाएंगी। पुलिस उनको फ्लैट में नहीं जाने दे रही है।

रविवार को अंसल गोल्फ सिटी स्थित पवन सिंह के घर में हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार ज्योति की पवन सिंह से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई। फिर पवन सिंह कहीं चले गए। उनके जाने के बाद पुलिस ज्योति को लेने पहुंच गई। इस पर हंगामा हो गया।

इससे नाराज इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बना कर
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अभिनेता-गायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कि उनके पति पवन सिंह ने पुलिस बुलाई है। ज्योति ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आईं। ज्योति कहती हैं- नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है। और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। अब इस घर से मेरी लाश निकलेगी।

वीडियो में ज्योति हाथ जोड़कर रोते दिख रही हैं और पास में दो महिला दारोगा और पुलिस कर्मी भी खड़े हैं। ज्योति ने इस वीडियो में कहा वह जनता से न्याय की मांग कर रही हैं। उन्हें बेज्जत किया जा रहा है। पुलिस पता नहीं किस कारण उनको लेने आई है इसकी भी जानकारी नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine