पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं। इसी बीच एनडीए और महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे की जंग के बीच एक नया चेहरा सामने आ सकता है। लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर चर्चा है कि वे 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। चलिए जानते है…
यह चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि देश की जानी-मानी लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की है। गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद मैथिली के बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ लिया।
लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से मैथिली, भोजपुरी और हिंदी लोकगीतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, अब राजनीति के केंद्र में हैं। दअरसल, बिहार चुनाव से पहले मैथिली ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर शेयर कीं,जिसमें मैथिली ने लिखा, “जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। नित्यानंद राय जी और विनोद श्रीधर तावड़े जी।
दूसरी और विनोद तावड़े, जो बीजेपी के बिहार प्रभारी के रूप में चुनावी रणनीति को संभाल रहे हैं, ने भी इस मुलाकात को अहम बताया। उन्होंने बीते रविवार को अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर कर लिखा कि वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!
2011 में महज 11 साल की रहीं मैथिली जीटीवी के कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप्स से गीत-संगीत के मैदान में छाईं और तब से लगातार फिल्म, भजन व लोक गीतों को गा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हो गईं हैं। और चुनाव लड़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर को जन जागरण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine