पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
यूपी में 7 अक्टूबर को सभी 75 जिलों में योगी सरकार धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि हर जिले में दीप प्रज्ज्वलन, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए।
यूपी के सभी 75 जिले 7 अक्टूबर को एक साथ एक अद्भुत आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरा राज्य वाल्मीकि जयंती की धूम का साक्षी बनने जा रहा है। यह मुख्य आयोजन चित्रकूट महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली चित्रकूट के लालापुर स्थित वाल्मीकि तपोस्थली में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जहां स्थानीय कलाकार आध्यात्मिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा तुलसीदास आश्रम राजापुर चित्रकूट, वाल्मीकि आश्रम बिठूर कानपुर, वालमीकि आश्रम श्रावस्ती, अयोध्या, प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार 7 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों, तहसीलों और विकास खंडों में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग ने सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य भर में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन पूरे प्रदेश में रामायण पाठ, भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीप प्रज्ज्वलन जैसे आयोजन एक साथ होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह आयोजन समाज में समानता, सेवा और सद्भाव का संदेश लेकर आएगा। योगी सरकार ने कहा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रमों में न केवल सरकारी स्तर पर भागीदारी हो, बल्कि आम लोगों की सक्रिय उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine