पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
यूपी के लखनऊ जिला कारागार में बंद सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल में जानलेवा हमला हुआ है। मंगलवार की शाम जेल अस्पताल में एक बंदी ने उन पर लोहे की पटरी से हमला कर दिया। इससे गायत्री प्रजापति के सिर और एक हाथ में गंभीर चोट आई है। उनके सिर में 5 टांके लगे।
गैंगरेप के मामले में जिला जेल में बंद सजायाफ्ता गायत्री प्रजापति को डायबिटीज, बीपी, गुर्दा, कमर दर्द समेत दूसरी बीमारियों के चलते लम्बे समय से जेल अस्पताल में रखा गया है। मंगलवार की शाम करीब 6: 30बजे गायत्री प्रजापति ने अस्पताल में साफ सफाई करने वाला बंदी विश्वास को पानी देने के लिये बुलाया। कुछ देर होने पर गायत्री ने उसे कुछ बोल दिया। इससे नाराज बंदी विश्वास ने पास में पड़ी रैक की एक छोटी लोहे की रॉड लेकर गायत्री के सिर में ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिये।गायत्री जोर से चिलाते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन बंदी ने दोबारा रॉड से हमला कर गिरा दिया। गायत्री की चीखें सुनकर दूसरे बंदियों ने दौड़कर पीट रहे बंदी को दबोचा लिया। तब जाकर गायत्री ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंचे जेलकर्मी व डॉक्टर ने गायत्री के सिर से बह रहे खून को साफ कर उपचार किया। गायत्री को जेल की एम्बुलेंस से केजीएमयू लाया गया हे। जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है। इस दौरान गायत्री की पत्नी और भारी संख्या में उनके समर्थक भी केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं। उनकी विधायक पत्नी महराजी देवी बेटी के साथ रोते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंची हैं।
इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है। जेल में पूर्व मंत्री पर हुए हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो।
जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बंदी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि हमले के सही कारणों और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके।
पुलिस का कहना है कि पूर्व मंत्री पर जेल के अंदर हुए हमले में कौन-कौन शामिल है, किसके इशारे पर हमला हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine