उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दुखद घटना सामने आई है , अचानक हुई इस घटना से परिजनों का हाल बेहाल है ।बलिया में एक 19 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र ने सुसाइड कर लिया। एक एजेंसी के मुताबिक 19 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र ने नंदपुर गांव स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मंगलवार की शाम दीनानाथ प्रसाद (19) नामक छात्र ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम अपने घर के एक कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।अधिकारियों ने बताया कि दीनानाथ प्रसाद लखनऊ के हेवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था और कुछ दिन पहले ही अपने पैतृक गांव लौटा था।
बैरिया के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि इस कदम के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है.” । परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही लखनऊ से आया था। उसने ऐसा क्यों किया, कुछ समझ नहीं आ रहा। उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि ऐसा कदम उठा लेगा।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine