पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
सीतापुर के महमूदाबाद के नदवा गांव का प्राथमिक विद्यालय इस समय खूब चर्चा में है। अफसोस है कि यह सरकारी स्कूल गलत वजहों की वजह से खबरों की सुर्खियों में है। सीतापुर में बीएसए पिटाई मामले की जांच करने एडी बेसिक स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, ग्रामीणों और स्टाफ से बात करके जानकारी ली। इस दौरान प्रधानाचार्य के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कई बच्चे बेहोश हो गए।
यूपी के सीतापुर में प्रधानाचार्य और बीएसए के बीच का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सीतापुर बेल्ट कांड मामले में बेल्ट से हमला करने वाले विवाद में शामिल प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा जेल भेज दिए गए हैं।
शुक्रवार को एडी बेसिक जांच के लिए स्कूल पहुंचे। छात्र- छात्राओं ने प्रधानाचार्य के साथ न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गर्मी से कई बच्चे बेहोश भी हो गए। उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता दी गई।
मामला महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, नदवा का है। यहां के प्रधानाचार्य ब्रजेंद्र वर्मा द्वारा बीएसए पर बेल्ट से हमला करने के मामले की जांच के लिए एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी पहुंचे। उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों से बात करके जनकारी ली। साथ ही स्कूल के स्टाफ से भी बात की।
इस मामले में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्रजेंद्र वर्मा कर्मठ, ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे। उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। आखिर कौन सी परिस्थितियां उत्पन्न हुईं, जिससे एक शिक्षक यह कृत्य करने पर मजबूर हुआ। मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को एकतरफा दोषी ठहराना न्यायोचित नहीं है।
सीतापुर बेल्ट कांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने BSA अखिलेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इस विवाद में शामिल प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा जेल भेज दिए गए हैं। रील बनाने के कारण चर्चाओं में आईं शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को भी निलंबित किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, बीएसए पर आरोप था कि वे प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार वर्मा पर शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की फर्जी हाजिरी लगाने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बीएसए और शिक्षिका की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह मामला और गरमा गया। इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी। प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine