पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट का एक यात्री माचिस-सिगरेट समेत विमान में पहुंच गया और टॉयलेट में सिगरेट सुलगा ली।
इससे फायर अलार्म बज उठे। इससे हड़कंप मच गया। विमान में बैठे सभी सवार यात्री घबरा गए। प्लेन के क्रू ने कैप्टन के निर्देश पर यात्री कुलदीप को विमान से उतार दिया।
यूपी की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट है। फिर भी लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट में एक यात्री ने सिगरेट सुलगा दी। तुरंत फायर अलार्म बजने लगा जिससे लोगों ने हड़कंप मच गया।यह घटना 16 अगस्त की है। अलार्म सुनते ही केबन क्रू टॉयलेट की ओर दौड़ पड़े। ऐसे में यात्री काफी घबरा गए कि कहीं आग तो नहीं लग गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार कुलदीप किसी तरह माचिस का मसाला वाला हिस्सा और तिल्ली भीतर तक ले जाने में सफल रहा था। उसे सिगरेट की तलब लगी तो प्लेन के टॉयलेट में पहुंच कर सुलगा ली। उसे अंदाजा नहीं था कि जरा से धुएं पर फायर अलार्म बज जाएंगे। आनन-फानन में क्रू सदस्यों ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटा कर यात्री को बाहर बुलाया। इसके बाद पायलट को इसकी सूचना दी। यात्री की इस तरह की हरकत पर प्लेन के क्रू ने कैप्टन के निर्देश पर कुलदीप को विमान से उतार दिया। एक सहयात्री ने बताया कि एक यात्री कुलदीप सिंह अपनी पत्नी अंशु और पुत्र ध्रुव के साथ यात्रा कर रहा था। उसके साथ यात्रा कर रहा परिवार ऐसे में खुद ही कुलदीप के साथ उतर गया। यात्री के साथ चेकइन बैगेज भी था। उसे भी उतार दिया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2492 उड़ान भरने को तैयार थी। यह दिन में 2:05 बजे उड़ान भरने के बाद मुम्बई एयरपोर्ट पर शाम 4:37 बजे लैंड करती है। बोर्डिंग खत्म होते ही वह सीट से उठकर चला गया। थोड़ी ही देर में फायर अलार्म बजने लगा। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine