पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक:
लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में यूपी T-20 लीग का रविवार को शानदार आगाज हुआ। राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी रविवार की शाम को शानदार तरीके से हुई हुई। उद्घाटन समारोह में अभिनेत्रीयों ने अलग अलग प्रस्तुति दी। दरअसल, यूपी टी-20 लीग (UP T-20 League 2025) की ट्रॉफी का अनावरण बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया।
जहां बॉलीवुड के सितारों ने महफिल लूटी और स्टेज पर ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक भी झूमते दिखे। ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान ने परफॉर्म किया। वहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ओपनिंग सेरेमनी को रंगीन बनाया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इससे शहीद पथ पर 4 किमी लंबा जाम लग गया। फैंस ने जमकर ठुमके लगाए। यही नहीं सोशल मीडिया पर यूपी टी-20 लीग के उद्धाटन समारोह की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिद्धार्श मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने मंच पर एंट्री की और अपनी आने वाली फिल्म परम सुंदरी का प्रमोशन किया।
ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए देवरिया से आए प्रेमसागर यादव ने कहा- कानपुर को सपोर्ट करेंगे। इंदिरा नगर से आई फीमेल फैन कृतिका सिंह ने कहा- रिंकू सिंह को सपोर्ट करेंगी। लीग में क्वालीफायर मुकाबले और फाइनल मिलाकर कुल 34 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच है, जिसमें मेरठ ने कानपुर को 86 रनों से हराया।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine