Monday , November 10 2025

सात वचन सात महीने भी पूरे ना कर सके

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

लखनऊ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी जो कि छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधी 24 साल की मधु की संदिग्ध हालात में मौत ने सबको चौंका दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।

5 अगस्त की सुबह, मधु की लाश उसके घर में फंदे से लटकी मिली। कुछ ही महीने पहले मर्चेंट नेवी के सेकेंड अफसर अनुराग सिंह मधु ने से शादी की थी। सात फेरों के साथ सात वचन लिए थे, लेकिन यह सात वचन सात महीने भी पूरे ना कर सके। मधु ने जो सपनों का संसार बसाया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि महज़ छह महीने के भीतर ये रिश्ता मौत की डोर से बंध जाएगा। जिसके साथ उसने सात जन्मों का साथ मांगा था, उसकी मौत के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

लखनऊ में 24 साल की मधु की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। मधु 24 साल की पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और खुशमिजाज युवती ,जो कि ज़िंदगी से भरी हुई थी। उसे घूमना, पार्टी करना और जिंदगी को खुलकर जीना पसंद था। शादी के कुछ ही हफ्तों बाद उसकी जिंदगी बदल गई।


मधु की दोस्त का आरोप है कि अनुराग ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की साजिश रची थी। उसने बताया कि 22 जुलाई को अनुराग जब ड्यूटी से लौटा तो मधु ने केक काटकर उसका स्वागत किया और उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। कुछ दिन सब सामान्य रहने के बाद मारपीट शुरू हो गई। यहां तक कि वह मधु को 500 रुपए के सामान के लिए भी बुरी तरह पीट देता था। अनुराग मधु को किसी से भी बात करने नहीं देता था।

बहन प्रिया के मुताबिक, अनुराग का व्यवहार अचानक बदल गया। वह शक्की, हिंसक और दहेज का भूखा साबित हुआ। इतना ही नहीं अनुराग शराब का आदी था और वह मधु पर भी शराब पीने का दबाव डालता था। उसके मना करने पर बेल्ट से पीटता था । अनुराग इतना शक्की था कि उसने मधु को अपनी बहन प्रिया से भी बात करने से मना कर दिया। यहां तक कि वह दोनों बहनों के रिश्ते पर भी आपत्तिजनक आरोप लगाता था। एक बार तो उसने फोन कर कहा, “जल्दी आ जाओ, वरना ये मुझे मार देगा.”। मधु पूरी तरह से कैद होकर रह गई थी।

अनुराग ने फोन पर मधु के पिता को बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। परिजनों को ये आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या लगती है। परिवार का कहना है कि अनुराग ने मधु से 15 लाख रुपये की मांग की थी, और इसके बाद मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हो गया।

10 मार्च को एक दिन सिर्फ प्लेट रखने को लेकर हुए झगड़े में अनुराग ने मधु को बुरी तरह पीटा। उसी दिन मधु ने बहन प्रिया को कॉल की और मदद मांगी । उसकी रोती हुई कांपती आवाज आज भी मोबाइल में रिकॉर्ड है। यही ऑडियो रिकॉर्डिंग परिजनों के लिए सबसे बड़ा सबूत है कि मधु डरी हुई थी और उसे अपनी मौत का अंदाजा है। परिवार का कहना है कि मधु ऐसा कदम उठाने वाली लड़की नहीं थी, उसकी आत्महत्या की थ्योरी गले नहीं उतरती। पुलिस ने भी संदेह के आधार पर जांच शुरू की और अगले ही दिन अनुराग को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine