ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज ‘टॉप बॉय’ से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले अभिनेता माइकल वार्ड इन दिनों गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। लंदन पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टॉप बॉय फेम एक्टर माइकल वार्ड 27 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘टॉप बॉय’ में जेमी की भूमिका के लिए जाना जाता है,पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के चलते मामला दर्ज किया है।
उभरते अभिनेता जमैका में जन्मे और यूके में पले-बढ़े है । वार्ड ने 2020 में बाफ्टा राइजिंग स्टार पुरस्कार भी जीता। एम्पायर ऑफ़ लाइट में उनकी भूमिका के लिए बाफ्टा नामांकन भी मिला और हाल ही में उन्हें एडिंगटन के लिए जोकिन फीनिक्स, पेड्रो पास्कल और एम्मा स्टोन के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर देखा गया।
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वार्ड पर दो बार रेप करने और तीन बार यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं। ये सभी आरोप एक ही महिला से जुड़े हैं, 27 वर्षीय वार्ड पर यह आरोप एक महिला ने लगाए हैं,
जिसकी सुरक्षा और मानसिक देखभाल के लिए पुलिस ने विशेषज्ञ टीम तैनात की है। जिनका मामला जनवरी 2023 में सामने आया था।
इस मामले की जांच लंदन पुलिस का विशेष यौन अपराध विभाग कर रहा है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine