सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे और हाईवे से कांवड़ लेकर गुजरते शिवभक्तों पर फूल बरसाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोदीपुरम की शोभित यूनिवर्सिटी में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। दुल्हेड़ा चौकी के पास लगे स्टेज से सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। अपने 21 मिनट के कार्यक्रम में विपक्ष के साथ कांवड़ियों को भी सनातन धर्म का पाठ उन्होंने पढ़ाया। इस बीच उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को सुगम यात्रा कराना हमारी प्राथमिकता है। मगर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति करने वाले शिवभक्तों के लिए काफी मायने रखती है। लेकिन, कुछ लोग लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिन्होंने उपद्रव या तोड़फोड़ की है, उनकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है। कांवड़ यात्रा के बाद फुटेज से फोटो निकाल कर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine