पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
यूपी के सिद्धार्थनगर में स्थित लगभग 105 वर्ष पुरानी फागू शाह बाबा की मजार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। खबर के अनुसार ,यह मजार कथित रूप से पशुचर (गौचार) भूमि पर अवैध रूप से बनी हुई थी।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 105 साल पुरानी फागु शाह की मजार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।यूपी के सिद्धार्थनगर के बदलिया गांव में स्थित फागू शाह की मजार को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है ।साथ ही वहां चल रहे सभी क्रियाकलापों पर प्रशासन ने रोक लगा दी. इस दौरान ADM गौरव श्रीवास्तव, ASP प्रशांत कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
बता दें कि इस मजार पर हर गुरुवार को मेला लगता था। यहां हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोग अपनी मुरादें पूरा करने के लिए पहुंचते थे और चादर चढ़ाते थे। 105 साल पहले एक पेड़ के नीचे बाबा की समाधि बनाई गई थी, फागू बाबा या फागू शाह एक सिद्ध तपस्वी माना जाता था, जो सिद्धार्थनगर के चौखड़ा क्षेत्र के पास कई सालों तक साधना में लीन रहे। जिससे समय के साथ हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों की आस्था जुड़ी गई, यह मजार 105 साल पुरानी बताई जा रही है, जहां हिंदू-मुस्लिम दोनों ही धर्म के लोग आकर माथा टेका करते थे।
पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट होकर 26 जून को होने वाले हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।यह मजार करीब 1 बीघा सरकारी पशुचर (चारागाह) जमीन पर बनी थी, जिस पर अवैध कब्जे की शिकायत बीजेपी पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने की थी।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine