Saturday , July 12 2025

युवक पुलिस की ट्रेनिंग के लिए लेकर पहुंचा फर्जी दस्तावेज

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक पुलिस की ट्रेनिंग के लिए फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंच गया। ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारियों ने जब जांच की तो ज्वाइनिंग लेटर फेक पाया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी।


मामले में प्रशिक्षण शिविर प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी का चयन पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत नहीं हुआ था और उसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रशिक्षण में शामिल होने की कोशिश की। रायबरेली का रहने वाला एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पुलिस लाइन में ट्रेनिंग में शामिल होने पहुंचा। दस्तावेजों की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई। जांच के दौरान उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गोंडा पुलिस लाइन परिसर में रविवार को चल रहे जेटीसी प्रशिक्षण के ज्वाइनिंग के संबंध में सभी कैडेट की व्यक्तिगत नियुक्ति पत्रावलियों का सत्यापन किया जा रहा था। दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही थी। इसमें एक कैडेट शुभम सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जलालपुर घई पोस्ट सुल्तानपुर बढाईया थाना गदागंज जिला रायबरेली द्वारा प्रस्तुत नियुक्ति पत्र पर शंका हुई, जब ठीक से जांच की गई तो नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम सिंह ने बताया, लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद उसने ठान लिया कि किसी भी तरह पुलिस की नौकरी हासिल करनी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पुलिस ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) में शामिल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine