पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
नेहा मलिक ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इन दिनों नेहा कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर चर्चाओं में हैं उनकी यह तस्वीरें कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट की हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। नेहा मलिक एक लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल हैं जो अपनी बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्रांस से अपनी कई कान 2025 की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग के बीडेड गाउन में जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं। नेहा मलिक ने रेड बीडेड गाउन के साथ ट्रांस्पेरेंट ग्व्लस पहनें। इस लुक के साथ उन्होंने सिंपल स्टोन नेकपीस पहना, जिसने उनके लुक में चार चांद लगाए।
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं और लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान ने देसी स्टाइल में नमस्ते किया और हार्ट इमोजी बनाकर वहीं पर मौजूद सभी का आभार जताया। बता दें कि नेहा ने 2016 में भोजपुरी फिल्म “भनवानी का जाल” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आईं, जिनमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ गाना “तेरे मेरे दरमियान” खासा लोकप्रिय रहा। नेहा अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रहती हैं जिसके कारण उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।