केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:
गुस्सा हर किसी को नुक्सान की तरफ ले जाता है, चाहे कोई भी हो | अभी हाल ही में लखनऊ के गोमती नगर स्थित सम्मिट बिल्डिंग में एक युवती द्वारा एक युवक को चप्पलों से पिटता हुआ देखा गया | उसके कुछ ही दिन बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना घटी। जिस घटना में युवती ने सुनने और बोलने में असमर्थ व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि वह हॉर्न देने के बावजूद रास्ते से नहीं हटा। इस बात से युवती को गुस्सा आ गया और उसने उसे चाकुओं से गोदकर मार डाला। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 40 वर्षीय शादी-शुदा सुदामा लादेर के रूप में हुई है ।
दरअसल, पीड़ित अपनी साइकिल पर कुछ सामान लाद रहा था तभी पीछे से 16 साल की किशोरी अपनी मां के साथ स्कूटी से आयी । स्कूटी चला रही युवती ने सुदामा लादेर को ओवरटेक करने और साइड देने के लिए बार-बार स्कूटी का हॉर्न बजाया | चूंकि पीड़ित सुनने और बोलने में असमर्थ था | इसलिए वह इसे सुन नहीं पाया। रास्ता नहीं देने पर भड़की युवती ने स्कूटी रोकी और सुदामा पर चिल्लाई | लेकिन सुदामा ने इसपर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । इसके बाद गुस्से से तमतमाई लड़की ने चाकू निकाला और उसके गले पर वार कर दिया।
चाकू के वार से लहूलुहान होकर सुदामा लादेर सड़क पर गिर पड़ा | उसे अस्पताल ले जाया गया | लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। युवती अपनी मां को छोड़कर मौके से भाग कर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर मंदिर हसौद में अपने परिचित के एक हिस्ट्रीशीटर के घर शरण लेने पहुँची ही थी कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया |
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine