पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित ‘स्वदेशी मेला’ में भाग लिया। साथ ही सभी से दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में आयोजित स्वदेशी मेला का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली के पहले वह जो कुछ भी खरीदे वह स्वदेशी खरीदें। जो भी गिफ्ट दें, वह स्वदेशी गिफ्ट दें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे उद्योगों और रोजगार के अवसरों का जिक्र किया और कहा कि राज्य सरकार ‘मेड इन यूपी’ को नई पहचान दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गोरखपुर में उद्यम लग रहे हैं, व्यवसाय बढ़ रहा है, युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध हो रहा है। मैं आप सबसे अपील करूंगा कि दीपावली के अवसर पर जो भी खरीदें, स्वदेशी खरीदें और जो भी उपहार दें, स्वदेशी गिफ्ट दें.” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी पहने और स्वदेशी ही खरीदें। आपसे निवेदन है कि इस बार दीपावली में आप अपने घरों में गोबर से बने दिए जलाएं। क्योंकि हर हिंदू घरों में गौरी लक्ष्मी की पूजा में इसका इस्तेमाल होता है। और ऐसा माना जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को भी घेरते हुए हमला बोला और कहा कि 2017 से पहले एक समय था, जब गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा देख लोग कहते थे “जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा है कोई गुंडा। योगी ने कहा कि वहीं यह भी प्रचलन में था कि “देख सपाई बिटिया घबराई”।
इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी सांसद रवि किशन की ओर इशारा करते हुए कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें.” उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने उनसे कहा है कि जितना बोलो, उतना ही करो और जो करो वही बोलो.”
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine