पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :
अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना (Madonna) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों ये लेजेंड्री सिंगर अपनी लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मैडोना का नाम दुनिया के सबसे बड़े और फेमस सिंगर्स में शुमार किया जाता है। 67 साल की मैडोना 29 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस को लेकर खबरों में हैं। इस बीच पता चला है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनकी एक बुरी आदत को छोड़ने के लिए प्रेररित किया है।
मैडोना का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने कॉस्मेटिक प्रोसीजर को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब लग रहा है कि वह नेचुरल लुक को अपनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं। सिंगर ने इसी साल 4 जुलाई को ने अपने और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अकीम मॉरिस के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था ,तब से अपने इस रिश्ते को लेकर भी कई बार चर्चा में रहती है। वहीं कुछ फैंस इन दोनों की नजदीकियां देख उत्साहित दिखे थे तो कुछ जबकि ने उम्र के अंतर के लिए काफी कुछ कह डाला।
मैडोना नृत्य में अपना करियर बनाने के लिए 1978 में न्यूयॉर्क शहर चली गईं। मैडोना अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली महिला रिकॉर्डिंग कलाकार हैं और अपने संगीत समारोहों से 1 अरब अमेरिकी डॉलर जमा करने वाली पहली महिला कलाकार हैं ।
पेज सिक्स के मुताबिक, ‘मैडोना एक बार फिर से वैसी दिखा चाहती हैं, जैसी वह रियल में रही हैं। अब उन्हें महसूस हुआ है कि उन्हें चेहरे पर जरूरत से ज्यादा काम करवाने की आवश्यकता नहीं है। वह चाहती है कि उनका चेहरा ज्यादा से ज्यादा नेचुरल नजर आए।’
अमेरिकी सिंगर, सॉन्गराइटर और एक्ट्रेस मैडोना इस उम्र में भी कमाल का गाती हैं, हसीन दिखती हैं और फैंस को दीवाना बनाने का हुनर से जानी जाती हैं। हाल ही में मैडोना और आयोजकों पर कॉन्सर्ट में अश्लीलता परोसने का भी गंभीर आरोप लगा था।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine