पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
यूपी के गोंडा में शनिवार की शाम बैंक से काम निपटाने के बाद पैदल वापस लौट रही इंश्योरेंस एडवाइजर महिला को छुट्टा सांड़ ने बीच सड़क पटक पटक कर मार डाला। पहले हवा में उछाला, जमीन में गिरने के बाद दोनों पैर सीने पर रखकर खड़ा हो गया। घटना से लोगों में काफी शिकायत और आक्रोश है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के पेडी अजब गांव की रहने वाली स्वाती सिंह (27) रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में संविदा कर्मचारी थी और वह इंश्योरेंस का काम देखती थी। शनिवार की शाम करीब 6.00 बजे वह किसी काम से बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित एक बैंक के कार्यालय गई थीं। वहां से काम समाप्त करके वापस लौट रही थीं।
इसी समय सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। वह बगल से निकलने लगीं तो सांड उनकी तरफ भागा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने पहले स्वाति को सींग से हवा में उछाल दिया उसने नीचे गिरने पर दोनों पैर उनके सीने पर रखकर खड़ा हो गया। इस वजह से कुछ पल में स्वाति ने दम तोड़ दिया। मौजूद लोगों ने साड़ को भगाया। स्वाति ने भागने की कोशिश की लेकिन सांड़ ने उसे उठाकर पटक दिया और उसे मार डाला। इसके बाद स्वाति को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस स्वाति को लेकर जिला अस्पताल गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्वाति का शव देख परिजन फफक पड़े। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि गोशालाओं के नाम पर सरकार व प्रशासन की ओर से करोड़ों का खर्च किया जा रहा है। गोशालाओं में व्याप्त घोटालों की वजह से प्रतिदिन लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, गोशालाओं में व्याप्त घोटाले की जांच करने की मांग की।
बताया गया कि परिवार में पति दिलीप सिंह व पांच साल की बेटी अक्षरा है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।स्वाति की मौत के बाद पति-बेटी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine