Tuesday , July 1 2025

नहाने गए चार मासूम बच्चों की गई जान

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव के पास शारदा नदी में नहाने गए चार मासूम बच्चे शारदा नदी में डूब गए।

घटना लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली गांव की है। गांव निवासी 14 से 16 वर्ष के चार बच्चे शारदा नदी में नहाने गए थे। सीतापुर के तंबौर क्षेत्र स्थित मानपुर घाट से नहाने के लिए कूदे थे। नहाते समय पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे डूबने लगे।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। पानी गहरा होने से वह डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर ईसानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर से बॉर्डर से सीतापुर जिले की तंबौर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। गोताखोरों ने दो बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन,अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटे हैं।  

मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे ईसानगर से तंबौर के मानपुर घाट तक आए थे। यहां से तैरकर ईसानगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे अलग-अलग परिवारों से थे, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है। गांव में शोक का माहौल है।

सीतापुर की तंबौर पुलिस और लखीमपुर की ईसानगर थाने की पुलिस तलाश में जुटी है। गोताखोरों ने दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि बाकी दो की तलाश अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine