Wednesday , January 15 2025

बॉलीवुड : 13 मई को रिलीज होगी फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की अनेक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म अनेक 13 मई को रिलीज होगी।
आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अनेक’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। आयुष्मान की यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष्मान ने फिल्म अनेक की रिलीज डेट की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर दी है। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना एक चट्टान के पीछे से कैमरे की ओर देखते हुए दिख रहे हैं। इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आयुष्मान ने कैप्शन लिखा, ‘फर्क करने में सिर्फ एक लगता है। ये एकजुट होने का वक्त है।’ उन्होंने आगे फैंस से सवाल करते हुए लिखा, ‘जीतेगा कौन? हिंदुस्तान। ‘अनेक’ सिनेमाघरों में 13 मई, 2022 को रिलीज होगी।’
गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी रही फिल्म अनेक को पहले 31 मार्च को रिलीज किया जाना था। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिया गया है।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना जोशुआ का किरदार निभा रहे हैं।

E-Magazine