Friday , October 4 2024

अमेरिका के ओरोविले में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया के ओरोविले में एक गैस स्टेशन पास गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। बट्टे काउंटी शेरिफ कार्यालय (बीसीएसओ) ने यह जानकारी दी। ओरोविल्ले पुलिस विभाग (ओपीडी) को बुधवार को इस संबंध में एक फोन आया जिसमें बताया गया कि ग्रेहोउंड बस के नजदीक स्थानीय स्टोर पर गोलीबारी हो रही है। शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मौके पर पहुंचने के बाद बीसीएसओ तथा ओपीडी अधिकारियों ने गोलीबारी में घायलों को देखा। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है तथा अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान के अनुसार संदिग्ध को हिरासत में लेकर बट्टे काउंटी जेल भेजा गया है। ओरोविले के मेयर चुक रेयनोल्ड ने बताया कि संदिग्ध ने दुकान के पास पांच लोगों को गोली मारी है।

E-Magazine