पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सैमसंग इण्डिया द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया। लखनऊ के ITI अलीगंज में गुरुवार को सैमसंग कैंपस ड्राइव में रिक्रूटमेंट में शामिल हुए 55 अभ्यर्थी में से 35 पात्र अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को नोएडा में 16 जून को ज्वॉइनिंग है। इन्हें 16 हजार का मंथली पैकेज ऑफर किया गया है। फाइनली 17 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया।
सैमसंग में जॉब के लिए अलग अलग जगह से विद्यार्थी लखनऊ अलीगंज पहुंचे और उन्होंने अपने इंटरव्यू दिए , जिनमें कुछ का तो सिलेक्शन हो गया और कुछ का सही जवाब न दे पाने की वजह से सिलेक्शन नहीं हो सका । जिसमें सेलेक्ट न होने वाले का कारण कुछ ऐसा बताया जा रहा है। इनमें से कुछ कैंडिडेट ITI का फुल फॉर्म नहीं बता सके । वहीं कुछ candidate फ्रेशर होने के बावजूद चयनित हो गए । और उन्हें जॉब ऑफर लेटर भी मिल गया।
फ्रेशर्स के साथ-साथ अनुभवी लोगों के पास सैमसंग रिक्रूटमेंट ड्राइव , अपने कैरियर को किकस्टार्ट करने का सबसे अच्छा अवसर है। सैमसंग संगठन पूर्णकालिक रोजगार और स्थायी भूमिका के लिए भर्ती कर रहा है। सैमसंग आईटी और कंसल्टिंग इंडस्ट्री है और नोएडा लोकेशन के लिए काम पर रखता है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine