Tuesday , July 1 2025

शुभांशु शुक्ला बुधवार को इतिहास रचने के लिए रवाना हुए

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज यानी बुधवार को इतिहास रचने के लिए रवाना हो गए। आज फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च किया गया। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर जा रहे हैं।

लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पर रवाना हो गए। उनके साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन जा रहे हैं। शुभांशु को LDA की CMS ब्रांच से लोगों ने स्पेस स्टेशन में जाते हुए देखा। वह 41 वर्ष पहले लगातार आठ दिन पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में रवाना होने वाले दूसरे भारतीय बनने वाले हैं। मिशन लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।


लॉन्चिंग के दौरान शुभांशु की मां आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला और उनकी बहनें मौजूद थी । जैसे ही बेटा स्पेस के लिए रवाना हुआ माता-पिता ताली बजाने लगे। खुशी के मारे शुभांशु की मां की आंखों से आंसू छलक पड़े। हाथ जोड़कर उन्होंने बेटे की सलामती की दुआ की। स्पेस रवाना होते ही सभी भावुक नजर आए। सभी ने लॉन्चिंग के दौरान एक-दूसरे को गले लगाया। मिशन की सफल लॉन्चिंग के बाद शुभांशु के माता-पिता, स्कूल के टीचर्स ने भांगड़ा किया। अंतरिक्ष में रवाना होते समय शुभांशु ने कहा- जय हिंद, जय भारत।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के माता-पिता ने बताया इस पल का इंतजार लंबे अरसे से था। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। कभी नहीं सोचा था कि बेटा इतनी ऊंचाई पर जाएगा। मां आशा शुक्ला ने बताया- बेटा 14 दिन के लिए अंतरिक्ष में गया है। डर तो लग रहा है। लेकिन वो अपना मिशन पूरा करके लौटेगा। वहीं पिता एसडी शुक्ला ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि शुभांशु जैसा बेटा हमारे घर में पैदा हुआ। हर बाप की तरह मैं भी भावुक हो गया था, लेकिन सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हो गई। उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे बेटे के लिए दुआएं कीं।

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला स्पेस की ओर रवाना हो गए हैं। उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने में 28 घंटे लगेंगे। उनके साथ कई और क्रू भी शामिल है। इस बीच शुंभाशु की ओर से उनका पत्नी को लिखा गया मैसेज काफी चर्चा में है।

अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले उन्होंने पत्नी को लिखा, “हम 25 जून की सुबह जल्दी ही इस ग्रह को छोड़ने की योजना बना रहे हैं, इसलिए मैं इस मिशन में शामिल सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine