Tuesday , July 1 2025

परिवहन मंत्री ने बसों की मरम्मत का दिया आदेश

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:: लखनऊ:

बरसात का मौसम आने वाला है और रोडवेज की बसों में सफर कर रहे यात्रियों की समस्याएँ शुरू होने वाली हैं | ऐसे में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों की समय से मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है | उन्होने साफ तौर पर कहा है कि खराब हालत वाली कोई भी बस सड़कों पर नहीं दिखनी चाहिए |

दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 13449 बसें चलती हैं | जिसमें लगभग 14 लाख यात्री रोज़ाना सफर करते हैं | इन बसों में 700 AC बसें व 24 इलैक्ट्रिक बसें शामिल हैं | बरसात के मौसम में अक्सर जनरल बसों में छतें टपकने व खिड़कियों से पानी घुसने की शिकायतें मिलती रहती हैं | जिससे यात्री परेशान होते हैं |

इसी को ध्यान में रखते हुये परिवहन मंत्री ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा है कि मानसून से पहले सभी बसों का भौतिक सत्यापन कराएं | जांच के दौरान शीट,छट,ज्वाइंट,वाइपर रबर,और खिड़कियों की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए |

बस के किसी भी हिस्से में खराबी आती है तो तत्काल मरम्मत कराई जाय और पूरी तरह से फिट बसों को ही सड़कों पर उतारा जाय | यदि बारिस के मौसम में किसी बस में किसी भी प्रकार की कमी पाई गई या यात्रियों की किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो संबन्धित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine