Monday , June 16 2025

विदेशी आक्रांता के नाम पर नहीं होगा कोई आयोजन – योगी आदित्यनाथ

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों पर तीखा हमला बोला। विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन बंद होना चाहिए। सीएम ने यहां सुहेलदेव स्मारक का उद्घाटन किया। उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बहराइच पहुंचे और महाराजा सुहेलदेव के विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने यहां सुहेलदेव स्मारक का उद्घाटन किया। उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। महाराजा सहदेव की याद में चितौरा में तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि वीरों की इस भूमिका महाराजा सुहेलदेव का मेला लगना चाहिए सालार मसूद का नहीं,वह एक आक्रांता था।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने वीडियो को यथोचित सम्मान दिया है।

सीएम योगी ने कहा, विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन बंद होना चाहिए। 20- 25 हजार सैनिकों से राजा सुहेलदेव ने डेढ़ लाख सैनिकों वाले सालार गाजी मसूद को हराया
उसे जिंदा पकड़ा और इस्लाम में जहन्नुम में मिलने वाली सजा दी।

यूपी के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जो लोग आज जिन्ना का महिमा मंडन करते हैं, उनसे पूछना चाहते हैं? मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी पार्टी जिन्ना का महिमा मंडन करती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना सस्ते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने सुहेलदेव के बारे में क्या किया क्यों नहीं सम्मान मिल पाया महाराजा सुहेलदेव का सम्मान पहले की होना चाहिए था वह क्यों नहीं हो पाया पार्टियों को वोट बैंक की चिंता तो है लेकिन महापुरुषों के सम्मान की नहीं।

विदेशी आक्रांता के नाम पर कोई आयोजन नहीं होगा। इतिहास में जिसे भुलाया गया, हम उनका गौरव वापस दिलाएंगे। उन्होंने सहूलदेव के नाम पर मुख्य आयोजन करने की बात की साथ ही कहा कि मेला तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए।

सीएम योगी का कहना था कि गाजी सालार मसूद के नाम पर सभी मेला और उत्सवों को बैन कर दिया गया है। दशकों से यह मांग हो रही थी। सालार गाजी की पूजा नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine