राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को आजकल की सोशल मीडिया पर की पोस्ट और वीडियो के चलते लोगों में काफी हलचल का माहौल है। तेजप्रताप यादव ने 7 जून को एक्स पर एक और क्रिप्टिक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने “सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही वहीं इससे पहले, तेजप्रताप ने 6 जून को एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में तेजप्रताप किसी दफ्तर में एंट्री लेते हुए दिखे । जिसमें उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था, “हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।”
हालांकि तेजप्रताप यादव की हाल ही की सोशल मीडिया पर एक नए पोस्ट ने हलचल पैदा कर दी है। तेजप्रताप ने इस बार अपने पिता को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है। पोस्ट में तेजप्रताप ने एक फोटो शेयर की , फोटो में लालू यादव की तस्वीर दीवार पर बनी है, जिसे वो गले लगाते दिख रहे हैं,उस फोटो के साथ एक लाइन का कैप्शन लिखा है। तेजप्रताप ने इस फोटो के साथ लिखा है, “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” तेजप्रताप के इस पोस्ट के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज है। तेजप्रताप ने इशारों ही इशारों में काफी कुछ कह दिया है।
बता दें कि तेजप्रताप ने बीते दिनों अनुष्का यादव के साथ कथित रूप से अपने रिलेशनशिप को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि वो अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशन में हैं। इस पोस्ट के बाद लालू ने बड़े बेटे को पहले परिवार से बेदखल किया और फिर पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। जब यह पोस्ट वायरल हुई, तो तेज प्रताप यादव ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। किसी ने यह तस्वीर एडिट की थी। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि यह उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है।
कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद अब तेज प्रताप यादव काफी एक्टिव देखे जा रहे है। वे इस दौरान सोशल मीडिया पर कई पोस्ट और वीडियो शेयर चुके हैं।
