Monday , June 16 2025

बचपन का बदला बुढ़ापे में

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

केरल के कासरगोड में 62 वर्षीय बालकृष्णन ने अपने बचपन के सहपाठी वी.जे. बाबू पर हमला कर दिया। ऐसा ही एक केरल के कासरगोड जिले में अनोखा मामला सामने आया है। बचपन के दो दोस्तों ने 50 साल पुरानी रंजिश के चलते अपने एक साथी पर हमला कर दिया, जिसमें उसके दो दांत मामला दर्ज कर लिया गया है। बाद में जांच में पता चला कि आरोपियों ने बरसों पुराना बदला लेते हुए बाबू (62) पर हमला किया था।


रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कासरगोड की है। मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू नाम के दो दोस्तों ने बाबू नाम के एक शख्स पर हमला कर दिया। यह घटना दो जून की है।केरल के कासरगोड में 62 वर्षीय बालकृष्णन ने अपने बचपन के सहपाठी वी.जे. बाबू पर हमला कर दिया। दो जून को जब तीनों एक जगह मिले तो बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से बाबू के चेहरे और पीठ पर हमला किया इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए। उन्हें कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस के पूछे जाने पर अस्पताल में वी.जे बाबू ने पुलिस को सारी कहानी बताई। बताया कि मामला 1972 का है जब वो क्लास 4 में पढ़ाई कर रहे थे। बाबू ने बताया कि इतने सालों तक हम दोनों कई बार मिले। दोनों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहा, लेकिन अंदर ही अंदर बालकृष्ण ने पुरानी रंजिश पाल रखी थी।

दरअसल यह मामला 50 साल पुराना है, जब तीनों एक साथ चौथी क्लास में पढ़ते थे। इस दौरान बाबू ने आरोपियों से मारपीट की थी। इस घटना से कुछ दिन पहले भी आरोपी और पीड़ित के बीच बचपन की उसी घटना को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद में उसे सुलझा लिया गया था। लेकिन दो जून को दोनों आरोपियों ने ये कहकर बाबू पर हमला कर कर दिया कि उसने चौथी क्लास पर उनसे मारपीट क्यों की थी ।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने पचास साल पुराने उसी विवाद का बदला लेने के लिए बाबू पर हमला किया। बाबू ने कहा कि अगर दोनों आरोपी 1.5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर अदा करें, तो वह कानूनी कार्रवाई वापस लेने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine