पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार सुबह बताया कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
सोलह दिन तक लापता रहने वाली सोनम अचानक रात को गाजीपुर पहुंची। सोनम रघुवंशी हत्यारों के संपर्क में थी, जैसे ही उसे पता चला कि हत्या में शामिल तीनों साथी गिरफ्तार हो चुके है तो फिर उसके पास भी सरेंडर होने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा। सोनम रघुवंशी इस समय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर है। शिलांग पुलिस के आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। शिलांग पुलिस यहां पहुंचकर सोनम को गिरफ्तार करेगी।
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या कराने में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ था। उसने ही भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। डीजीपी नोंग्रांग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन 7 दिनों में एसआईटी ने पर्याप्त सबूत जुटाए। इन लोगों ने 23 मई को वारदात को अंजाम दिया और तुरंत भाग निकले। नोंग्रांग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि पत्नी ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें किराए पर लिया था। राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार के दो निशान थे। सोनम मुख्य आरोपियों में से एक है। शुरुआती जांच के मुताबिक, दूसरे आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया, लेकिन हत्या की साजिश रचने में सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिर सोनम भी इतने दिनों तक अंडरग्राउंड थी।
मामले में मेघालय पुलिस ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति ललितपुर का आकाश राजपूत (19),दूसरा आरोपी विशाल सिंह चौहान (22) इंदौर, तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) इंदौर का है। ऐसे में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। यूपी पुलिस से संपर्क किया और सोनम को ढाबे से पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचे एक जोड़ो का है।जोड़े के लापता होने का मामला काफी दिनों से चर्चा में था। 23 मई को जब यह जोड़ा लापता हुआ, तब माना जा रहा था कि मेघालय के सोहरा क्षेत्र में घने जंगलों और कम आबादी की वजह से पति-पत्नी की खोज-खबर नहीं मिल पा रही है। लेकिन मामला उलझता चला गया। लापता युवक का शव दो जून (सोमवार) को 150 फीट गहरी खाई में मिला । जोड़े के लापता होने का केस राजा का शव मिलने के बाद और उलझ गया था। दरअसल, पुलिस ने ड्रोन्स के जरिए राजा का शव ढूंढा। शव बुरी तरह सड़ चुका था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। परिजनों ने एक टैटू के जरिए शव की पहचान की। हालांकि, राजा के शव के आसपास खोजबीन पर भी सोनम का कुछ पता नहीं चला। राजा का शव वोइसाडोंग नाम की जगह पर मिला।इस खोज अभियान में एसडीआरएफ, स्पेशन ऑपरेशन टीम और एक माउंटेनियरिंग क्लब भी शामिल था।
राज कुशवाहा सोनम के पिता की फर्म में काम करता था। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी की प्लाईवुड की फर्म थी। राज यहां अकाउंट संभालता था। इस हत्याकांड के पीछे सोनम और राज कुशवाह का अफेयर की बात सामने आ रही है।
