पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
एक दर्दनाक रेल हादसा सामने आया है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की दर्दनाक घटना सुबह भारी भीड़ की वजह से चलती ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है। ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हादसे में छह अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन मुंबई से लखनऊ के लिए जा रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जब भीड़भाड़ वाली ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय में बहुत भीड़ थी, इसलिए कई लोग ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे। जब ट्रेन चल रही थी, तब कम से कम 10 यात्री नीचे गिर गए। गिरने वाले सभी यात्रियों को कलवा में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय ट्रेन सेवाएं भी इस हादसे से प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन दवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजरते हुए कसारा जा रही थी।
इस हंसी के कुछ घंटे बाद ही रेलवे बोर्ड ने बड़े ऐलान किए हैं। रेलवे के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया की मुंबई लोकल की सभी निर्माणाधीन रैंकों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाएंगे।
