पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
लखनऊ के चिनहट इलाके में एक बहुत ही भयावह खबर सामने आई है, जो कि दो पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है । घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है।
बात है लखनऊ की 15 साल की बेटी की ,जिसने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर मां का गला काट दिया। हद तो तब हो गई, जब उसने वारदात को रेप और हत्या दिखाने के लिए मां की लाश को न्यूड कर दिया। वह बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन लड़का गैर धर्म का होने की वजह से मां इस शादी के लिए राजी नहीं थी।
दोनों ने पहले महिला का गला कपड़े से कस दिया। उसके बाद शीशे के टुकड़े से रेतकर गला काट दिया। बेटी ने वारदात के बाद अपने प्रेमी को घर से भगा दिया, फिर पड़ोसियों तक ये बात पहुंचाने के लिए वह रोने लगी और रोते हुई छत से चिल्लाने लगी। उसने चलते हुए पड़ोसियों को बताया कि बदमाशों ने उसकी मां की हत्या कर दी है। उसने अपने मामा को भी फोन पर यही बात कही। इसके बाद मौके पर रिश्तेदार, पड़ोसी और पुलिस पहुंची। सेमरा गांव में 1000 स्क्वायर फीट के घर में मां उषा सिंह (40) अपनी बेटी के साथ रहती थी। उनके कोई बेटा नहीं था। उषा के पति योगेंद्र सिंह की 12 साल पहले मौत हो गई थी। उषा ऑडिट भवन में हाउस कीपिंग का काम करती थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से कुछ पूछताछ की, जिसमें पड़ोसियों ने बताया कि लड़की का रवैया ठीक नहीं था। इसलिए उषा काम पर जाते समय उसे अपने साथ ले जाती थी। बेटी ने रात को हल्ला मचाकर आसपास के लोगों को जगाया। कहा कि मम्मी कुछ बोल नहीं रही हैं। उनकी किसी ने हत्या कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की । घटनास्थल की जांच करने पर पुलिस को बेटी पर शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू की। पुलिस के सवालों से वह घबरा गई,और उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ कर कई पॉइंट्स नोट किए। पुलिस के मुताबिक, मृतका की बेटी के साथ उसके प्रेमी को भी हिरासत में लिया गया है। प्रेमी हत्या के बाद फरार हो गया था।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine