Sunday , July 20 2025

नहीं होगा कलाकारों में निराशा और रोष

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) में बीते 4 साल से रुके अवार्ड मिलने की उम्मीद अब बढ़ गई है। संगीत नाटक अकादमी की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद गुरुवार को हुई पहली बैठक में राज्य पुरस्कारों के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश अध्यक्ष ने दिए हैं।

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित तानसेन पुरस्कार की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी भी प्रतिवर्ष एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देगी। साथ ही लुप्तप्राय हो रही लोककलाओं को भी बचाने की जिम्मेदारी आकदमी उठाएगा। इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अति विशिष्ट शास्त्रीय संगीत के कलाकारों (गायन, वादन एवं नृत्य) को आमंत्रित किया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत ने बताया कि इस स्मृति समारोह का आयोजन इसी वर्ष किया जाएगा। सोमवार को गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में आयोजित वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पद्मविभूषण विदुषी गिरिजा देवी की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रमों की शृंखला का आयोजन भी जल्द किया जाएगा। इसी साल इसे मथुरा-वृंदावन में आयोजित किया जाएगा,और भी कई अलग- अलग जनपदों में कार्यक्रमाें की शृंखला का आयोजन होगा, क्योंकि वर्ष 2021 से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर प्रदेश के कलाकारों में निराशा और रोष भी है।

यह पुरस्कार संगीत सम्राट तानसेन के गुरु स्वामी हरिदास के नाम से दिया जाएगा। तानसेन अवार्ड के लिए करीब 2 लाख रुपए कलाकार को मिलते हैं, पर उनके गुरु के नाम पर अवार्ड में सम्मान राशि अधिक होगी। वहीं, स्वामी हरिदास स्मृति समारोह के आयोजन के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है।उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अकादमी अवार्ड के लिए नामों की संस्तुति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में, बीते तीन सालों के बचे अवार्ड एक साथ दिए जाएंगे। 

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है । अध्यक्ष डॉ. जयंत खोत और निदेशक डॉ. शोभित नाहर ने बताया कि 2022, 2023 और 2024 के लिए पुरस्कारों को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राशि में बढ़ोतरी की जाए। इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine