Friday , October 4 2024

सावधान ! आपका मोबाइल फोन खतरे में है

पूनम शुक्ला-मुख्य प्रबन्ध संपादक

जी हाँ, यदि आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है, क्योंकि अभी हाल ही में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने एक नये मालवेयर वाइरस (दाम) को लेकर अलर्ट जारी किया है | राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपने अलर्ट मे कहा है कि यह वाइरस एंड्राइड फोन को निशाना बना रहा है | यह वाइरस कॉल रिकॉर्ड,कांटैक्ट हिस्ट्री और कैमरा के संवेदनशील डाटा मे सेंध लगा सकता है |

एजेंसी ने एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है | एजेंसी ने कहा है कि इस वाइरस के विषय में चिंताजनक बात यह है कि यह वाइरस में फोन के सिक्युरिटी चेक को बाइपास करने की क्षमता देखी गई है | इतना ही नहीं, यह वाइरस किसी फोन के डाटा को करप्ट करके उसमें रैंसमवेयर भी एक्टिवेट कर सकता है | ऐसी स्थिति में डाटा के बदले फिरौती की माँग की जा सकती है |

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि यह वाइरस, फोन में पहुँचने के बाद सबसे पहले एंटी वाइरस और बाकी सिक्युरिटी चेक से बचने की कोशिश करता है | इसमें सफल रहने के बाद यह डाटा में सेंध लगाना शुरू कर देता है | यह वाइरस फोन कॉल रिकार्डिंग को हैक करने,फोन के पासवर्ड को बदलने, स्क्रीनशाट लेने,एसएमएस चुराने व फाइलों को डाऊनलोड एवं अपलोड करने मे भी सक्षम है | यूजर इस वाइरस से बचने के लिए निम्नलिखित जरूरी सावधानियाँ बरत सकते हैं |

1-एंटी वाइरस और एंटी स्पाईवेयर

2- शार्ट URL पर क्लिक करने से पहले सतर्कता करें

3-किसी अजीब नंबर से आए हुये मैसेज को न खोलें

4- किसी अंजान व संदिग्ध वेबसाइट पर ना जाएँ

5- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें

6- अज्ञात स्रोत से आए ईमेल या मैसेज के लिंक पर क्लिक ना करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one − one =

E-Magazine