Saturday , September 14 2024

हिंदुस्तान में रहकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का गाना बजाने वाले के खिलाफ योगी पुलिस आई सख्ती से पेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के सिंघाई मुटावान गांव में मुस्तकीम नाम का दुकानदार अपने साथी नईम के साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के गाने बजा रहा था। उसके दुकान के बगल से गुजरते हुए हिमांशु पटेल और आशीष पटेल ने जब व्यक्ति ने इस पर टोका तो उसने गाना बंद करने के बजाए धमकाते हुए बोला कि उसकी मर्जी है, जो मन करेगा वह सुनेगा।

उसने कहा कि जिससे कहना है जाकर कह दो। इसके बाद उसने गाने की आवाज और तेज कर दी। मुस्तकीम की इस हरकत का आशीष ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिमांशु ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। वीडियो का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। इसके बाद दोनों थाने पहुंचकर इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि आरोपित पाकिस्तान के गाने बजाकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही आरोपित दुकानदार फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि वहींं इस मामले में आरोपी को नाबालिग बता कर पुलिस ने छोड़ दिया। आए वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है।

E-Magazine