Friday , October 4 2024

माधुरी दीक्षित के साथ कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं वरुण धवन

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आयेंगे।


वरुण धवन अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आगामी प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने माधुरी के साथ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को देख कर मालूम होता है कि वरुण धवन ने अपने फिल्म के गाने या किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग को पूरा किया है।फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों मुस्कुराते हुए पोज हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर वरूण ने कैप्शन लिखा, धक-धक करने लगा, कुछ खास आ रहा है। वरुण धवन और माधुरी दीक्षित इससे पहले अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक में साथ काम कर चुके हैं।

E-Magazine