Monday , September 9 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को नामांकन करेंगे

गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी चार फरवरी को गोरखपुर शहर विधान सभा सीट अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योगी को इस सीट से योगी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर और आसपास की विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को गति देते हुए घर घर जाकर जनसंपर्क करने के अलावा, वर्चुअल बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।

योगी अपने गृह जनपद के प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर मैराथन बैठकें करेंगे। समझा जाता है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुयी भाजपा के दिवंगत नेता उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से सपा का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है।

E-Magazine