नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची शहर की एक बिल्डिंग में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 10 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। कई लोग घायल हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। एसएचओ जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है। इस ब्लास्ट से वहां पर दहशत का माहौल कायम है। लोग परेशान हैं। अस्पतालों में घायल मरीजों को भेजा जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
Kanun Ki Phatkar Hindi News & Magazine