Thursday , September 21 2023

‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ शो में नजर आयेंगे अक्षय कुमार

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार , विद्युत जामवाल के शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आयेंगे।

अक्षय जल्द ही ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आयेंगे। इस शो में विद्युत जामवाल मेजबानी करते नजर आते हैं। ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ के हालिया प्रोमो वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, “योद्धा वह है जो अपने शरीर में हर चीज का अनुभव करता है, यह जानते हुए कि यह उनका अपना अनुभव है। हमारे शो में अक्षय कुमार को स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल करना बहुत मजेदार था”

विद्युत जामवाल ने कहा, “यह उच्च समय है कि रियलिटी शो वास्तविक हो जाएं। मुझे जो काम दिया गया वह था परम योद्धा की खोज करना, कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी भी क्षण अपने मन, शरीर और आत्मा के साथ सब कुछ अनुभव करता हो। यह इस शो का मुख्य बिंदु था जहां हमने सबसे कठिन परिस्थितियों में सेनानियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रखा! जिस व्यक्ति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वह भारत का अंतिम योद्धा है।”

E-Magazine