Friday , October 4 2024

ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘पोन्नियन सेल्वन’ 30 सितंबर को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर पोन्नियन सेल्वन 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में काम कर रही हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने कहा, “हमारे प्रोड्यूसर अलीराज सुबासकरण को जन्म दिन की शुभकामनाएं। गोल्डन एरा 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगा।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ 500 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बन रही है। फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, दोनों पार्ट को एक साथ ही शूट किया जा रहा है। यह एक हिस्टोरिक फिल्म है, जो कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, जयराम रवि, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई कलाकार नजर आयेंगे।

E-Magazine