पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा हुआ है। मेघाणी में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश हुई है। 100 से अधिक लोगों के शव बरामद हो चुके है। मौतों की अकड़ा बताना मुश्किल होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अहमदाबाद पुलिस आयुक्त बोले- नहीं लगता कोई बचा होगा।
गुजरात के स्वास्थ्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान के लिए उनके परिजनों के डीएनए का उपयोग किया जाएगा। 50 घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों की हालत स्थिर हैं।
अहमदाबाद के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चल रहे मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए लगभग 130 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टीमें तैनात की गई थी।
लंदन जा रहे एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का अगला हिस्सा अहमदाबाद की एक इमारत से टकरा गया। जिससे काफी लोग इस घटना को लेकर बेहद दुखी है,लोगो ने अलग अलग सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया, प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त रहे हैं। साथ ही इस आपदा में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
