पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध सपादक
किसी को भी बुखार आना एक बहुत नॉर्मल बात मानी जाती है, लेकिन अगर यही बुखार बार-बार आने लगे तो यह सोचने वाली बात हो सकती है । किसी भी व्यक्ति को बार-बार बुखार का आना सामान्य बात नहीं होती, लेकिन हम इसे नॉर्मल समझकर घर पर इलाज करने की गलती कर देते हैं।
बुखार शरीर का वह संकेत है जो बताता है कि आपका इम्यून सिस्टम किसी संक्रमण से लड़ रहा है। यह समस्या आमतौर पर हल्की होती है और घरेलू उपचार से ठीक हो सकती है। हालांकि बार बार बुखार आना या लंबे समय तक रहना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कई बार लोग इसे मौसम या हल्की फुल्की थकावट समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन शरीर बार-बार जब तापमान बढ़ाकर चेतावनी देता है, तो उसे अनदेखा करना सही नहीं होता. यह किसी अंदरूनी बीमारी का संकेत हो सकता है, जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर बना रही हो. जिसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है। यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है या किसी संक्रमण का कारण भी हो सकता है। बुखार शरीर का एक प्राकृतिक रक्षात्मक तंत्र है जो संक्रमण, बैक्टीरिया या वायरस से लड़ने के लिए तापमान बढ़ाता है। आमतौर पर यह सामान्य सर्दी-जुकाम, फ्लू, टायफाइड, मलेरिया या डेंगू का संकेत हो सकता है।
बुखार इन कारणों से भी हो सकता है।
यूटीआई (मूत्र मार्ग संक्रमण)
टीबी (ट्यूबरक्लोसिस)
मलेरिया
डेंगू
टाइफाइड
ल्यूपस
ब्रूसीलोसिस
अगर बुखार ज्यादा है तो माथे पर ठंडी पट्टी रखें। यह शरीर का तापमान कम करने में मदद करता है। किसी भी बीमारी के लक्षण अगर लगातार दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं. ध्यान रखें, शरीर की छोटी सी चेतावनी भी बड़ी बीमारी से बचाव का मौका हो सकती है।