Friday , January 3 2025

अजय देवगन ने कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की


मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।

अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली कैथी के हिंदी रिमेक की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। कैथी के हिंदी रिमेक का नाम भोला है। इस बात की जानकारी तब्बू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है। यह फिल्म ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर आधारित है। मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। वहीं कैथी के हिंदी रीमेक का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा करे रहे हैं,

E-Magazine